गिरदावरी के कार्य में लापरवाही, शिकायत के बाद छुरा BRC हटाए गए, जांच समिति गठित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने समग्र शिक्षा के क्रियान्वयन में शिथिलता एवं विभिन्न शिकायतों के दृष्टिगत छुरा के विकास खंड स्त्रोत समन्वयक हरीश कुमार देवांगन को विमुक्त करने का आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में उन्हें फिंगेश्वर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदाकला में पदस्थ किया गया है। श्री देवांगन को समग्र शिक्षा के कार्य में शिथिलता तथा उनकी कार्यशैली को लेकर संकुल समन्वयकों के द्वारा विभिन्न शिकायतों एवं उनके विरुद्ध शासन के महत्वपूर्ण कार्य गिरदावली के कार्य में लापरवाही भी सामने आई है। गिरदावली का कार्य संकुल समन्वयकों के माध्यम से नियत समय पर किया जाना था, पर उनके द्वारा इस कार्य में ध्यान नहीं दिया गया।

इस संबंध में कलेक्टर श्री उइके ने विकासखंड स्त्रोत समन्वयक हरीश कुमार देवांगन के विरूद्ध विकासखंड छुरा के संकुल शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा प्राप्त शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्य जांच समिति गठित की है। इनमें छुरा के तहसीलदार गैंदलाल साहू, बीईओ किशुन लाल मतावले, सेजेस के प्राचार्य नेमीचंद साहू शामिल है। इनके द्वारा प्राप्त शिकायत की वास्तविक जांच कर 5 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम के हितेश यादव अग्निवीर सैनिक प्रशिक्षण पूरा कर लौटे, भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत, नगरवासियों ने दी बधाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button