प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर मारा चाकू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– त्योहार में कार्यक्रम देखने बहाने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे एक युवक को लड़की के भाई और उसके दोस्तों ने मार डाला। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। घटना दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रेंगाकठौरा गांव का रहने वाला खुबीराम साहू का रानीतराई इलाके के खर्रा गांव की एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग था। गुरुवार को खुबीराम मातर त्योहार में शामिल होने के बहाने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने खर्रा गांव गया था। लड़की के भाई सौरभ यादव (योगेश्वर) को इस बारे में पता चल गया। गुस्से में आकर उसने खुबीराम को मारने का प्लान बनाया।
दोस्तों के साथ मिलकर युवक को मारा चाकू
सौरभ ने उस रात अपने चार दोस्तों आशीष साहू, मनीष यादव, आकाश भारती (बाटुल) और सन्नी ढीमर को बुलाया। फिर वे मातर त्योहार में गए और खुबीराम पर चाकू से हमला करके मौके से भाग गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग तुरंत घायल युवक को दुर्ग जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
मृतक के परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक की हत्या, पति समेत 6 आरोपी गिरफ्तार










