शराब पीने के दौरान विवाद, तीन युवकों ने कर दी दोस्त की हत्या, तीन गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक की उसके तीन दोस्तों ने मर्डर कर दिया। मृतक दिवाली मनाने के लिए रायपुर से अपने गांव करगा आया था। शराब पीने के दौरान गाली-गलौज करने पर दोस्तों को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक का गला घोंट दिया। फिर उन्होंने लाश को एक पुल के नीचे फेंक दिया, लेकिन जिंदा होने के शक में उन्होंने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना अंतर्गत बिरेझर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी मुताबिक, 22 अक्टूबर की सुबह चटौद और करगा के बीच एक पुल के नीचे एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक की पहचान मनीष कुमार मिथलेश (26), निवासी करगा गांव के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू (19) ने अपने दोस्तों चाहत यादव (19) और मनीष कुमार साहू (21) के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। 21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे तीनों आरोपी मनीष को शराब पिलाने के बहाने चटौद-करगा नाला पुल के पास ले गए। शराब पीने के दौरान मनीष ने मां-बहन की गालियां दीं, जिससे गुस्से में आकर होमेश ने अपने गमछे से मनीष का गला घोंट दिया।
22 अक्टूबर को मिली थी लाश
मरा समझकर तीनों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया, लेकिन जब देखा कि मनीष अभी जिंदा है तो पत्थर से सिर कुचल दिया। हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग गए और मोबाइल व बाइक मौके पर ही छोड़ दी। अगले दिन 22 अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे मनीष की लाश और उसकी बाइक देखी और पुलिस को सूचना दी। जांच में मृतक की पहचान हुई और उसके मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड से पुलिस को सुराग मिला।
पूछताछ में पता चला कि मनीष को आखिरी बार होमेश के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब होमेश को हिरासत में लिया तो उसने पहले गुमराह किया, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली। एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि पहले से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था और इसी रंजिश में होमेश ने मनीष की हत्या की साजिश रची थी।
आरोपियों को भेजा गया जेल
वारदात के बाद खून लगे कपड़े और गमछे को जलाने की योजना भी बनाई गई थी। साइबर सेल और एफएसएल टीम की संयुक्त जांच से मामला सुलझा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











