अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, चाकू से किए कई वार, ससुर-दामाद गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी ज़िले में एक युवक का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ससुर और दामाद हैं। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के शक में युवक का सब्जी काटने वाले चाकू से मर्डर किया गया। एसपी ने केस सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई थी। घटना करेगांव थाना क्षेत्र का है।
25 अक्टूबर को मिली थी लाश
जानकारी के अनुसार झुरातराई निवासी मृतक भानुप्रताप मंडावी 24 अक्टूबर को मड़ई कार्यक्रम देखने लिए माकरदोना में अपने चाचा पुनूराम मंडावी के घर आया था। रात में खाना खाने के बाद वह एक नाचा प्रोग्राम देखने के लिए घर से बाहर गया, लेकिन 25 अक्टूबर की सुबह उसका खून से लथपथ शव कार्यक्रम स्थल 200 मीटर दूर मिला। घटना की जानकारी मिलते ही करेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शरीर पर गहरे घाव मिले।
पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक
पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्ध मुकेश विश्वकर्मा (26) और उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा (41) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि उसने गांव के मड़ई में भानुप्रताप को अपनी पत्नी के साथ घूमते देखा था। उसे दोनों के बीच अवैध संबंध का शक था।
इसी वजह से उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला। इस दौरान मुकेश के ससुर दुर्जन ने भी मृतक पर दो बार चाकू से हमला किया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक की बेरहमी से हत्या, छाती की 2 हड्डियां टूटी, आंतें आई बाहर











