आदेश सोनी के बयान पर सतनामी समाज आहत, कार्रवाई करने राजिम में सौंपा गया ज्ञापन, समाज ने कहा-अस्मिता पर हमला बर्दाश्त नहीं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम तहसील क्षेत्र में सतनामी समाज के लोगों ने समाज विरोधी टिप्पणी करने वाले आदेश सोनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाज के पदाधिकारियों ने राजिम थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डिबेट में विवादित टिप्पणी पर बवाल
शिकायत में बताया गया है कि 25 अक्टूबर की रात निजी न्यूज चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम के दौरान आदेश सोनी ने सतनामी समाज के प्रति अपमानजनक, भड़काऊ और समाज विरोधी टिप्पणी की थी। इससे समाज की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं और पूरे क्षेत्र में आक्रोश व असंतोष का माहौल बन गया है।
सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह विवाद अब सिर्फ राजिम तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे प्रदेश में सतनामी समाज में उबाल है। प्रदेश स्तर पर भी समाज के प्रमुखों और संगठन पदाधिकारियों द्वारा शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आदेश सोनी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। समाजजनों ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से सामाजिक सौहार्द्र और सद्भाव को ठेस पहुंचती है, जिससे समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
समाज ने कहा-अस्मिता पर हमला बर्दाश्त नहीं
स्थानीय पदाधिकारियों ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की भावना का नहीं, बल्कि संपूर्ण सतनामी समाज के सम्मान और अस्मिता का प्रश्न है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस प्रकरण में तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाज विरोधी टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











