नवापारा के छात्र की डूबने से मौत, नगर में शोक की लहर, दोस्तों के साथ नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर खदान गया था घूमने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर खदान में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है। SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों बच्चे के शव बरामद कर लिया है। इसमें एक बालक रायपुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा बच्चा नवापारा-राजिम का। दोनों छात्र टाटीबंध स्थित छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। घटना के बाद नवापारा में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर को नौ छात्रों का एक ग्रुप क्लास बंक कर ब्लू वाटर खदान घूमने पहुंचा था। सभी स्कूल यूनिफॉर्म में ही आए थे। इसी दौरान जयेश और मृदुल नहाने के लिए पानी में उतरे और गहरे पानी में चले गए। ब्लू वाटर खदान की गहराई काफी ज्यादा है और इसका पानी नीला दिखाई देता है।

दोनों को डूबते देख दोस्तों ने शोर मचाया और मदद के लिए पुकारा, परंतु यह इलाका आउटर में होने से तुरंत कोई सहायता नहीं मिल सकी। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अंधेरा बढ़ने के कारण रात में सर्चिंग रोक दी गई। 1 नवंबर को जयेश का शव बरामद हुआ, जबकि 2 नवंबर की सुबह मृदुल का शव भी निकाल लिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

नवापारा में शोक की लहर

बता दें कि रायपुर कबीर नगर निवासी जयेश साहू 15 वर्ष और नवापारा-राजिम निवासी मृदुल वंजारी 10वीं के छात्र थे। शव मिलने के बाद मृदुल वंजारी का शव नवापारा गांधी चौक स्थित उनके निवास लाया गया जहां पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

फिंगेश्वर ब्रेकिंग: नदी में नहाने गए 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत, त्योहार में पसरा मातम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button