गौरव ग्राम खिसोरा में शिवभक्ति का महापर्व : पं. प्रदीप मिश्रा के सुपुत्र पं. राघव मिश्रा के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य शुभारंभ, निकाली गई कलश यात्रा
प्रथम दिवस पर निकली भव्य कलश यात्रा, शिव-पार्वती की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धर्म नगरी राजिम क्षेत्र की पावन भूमि गौरव ग्राम खिसोरा में सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन आरंभ हुआ। इस दिव्य कथा का वाचन अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सहोर वाले) के सुपुत्र पंडित राघव मिश्रा के मुखारविंद से किया जा रहा है।
कथा के प्रथम दिवस 3 नवंबर को गाँव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा में भगवान शिव-पार्वती की मनमोहक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। पूरा गांव “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयकारों से गूंज उठा। कलश यात्रा मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुआ। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन, महिलाएं, युवा, बच्चे शामिल हुए।

मुख्य आयोजक साहू परिवार ने बताया कि यह आयोजन 4 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर सायं तक चलेगी। कथा स्थल को भव्य रूप से फूलों, झालरों और आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया गया है। प्रतिदिन कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा, भक्ति और धर्म के संदेशों का श्रवण कराया जाएगा है। आयोजकों ने समस्त श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भगवान शिव के आशीर्वाद एवं पुण्यलाभ प्राप्त करने अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











