नवापारा में भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, कार के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीती रात शहर में एचपी गैस एजेंसी के सामने एक भयानक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना रायपुर ज़िले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कार में नवागांव कोलियारी के चार युवक सवार थे, जो नवापारा से राजिम की ओर जा रहे थे। वे गुरुवार सुबह करीब 3 बजे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद कार पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों की वजह से ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एक महीना पहले भी हुई थी दर्दनाक हादसा
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक की मौत, पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल











