रायपुर के फार्महाउस में महिला से गैंगरेप, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में 25 वर्षीय शादीशुदा महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। दो युवकों ने “पैचअप” कराने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। मामला रायपुर जिले के धरसीवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंरा स्थित एक फार्महाउस में 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बताया गया कि पीड़िता मूल रूप से महासमुंद जिले की रहने वाली है और वर्तमान में रायपुर में अपने परिवार के साथ रहती है। उसका पूर्व में एक युवक के साथ अफेयर था, जिससे कुछ समय पहले विवाद के बाद ब्रेकअप हो गया था।
प्रेमी से सुलह कराने के बहाने फार्महाउस बुलाया
27 अक्टूबर को आरोपी आशीष जोशी और रूपेंद्र साहू ने महिला को उसके प्रेमी से सुलह कराने के बहाने धरसींवा इलाके के एक फार्महाउस पर बुलाया। वहां महिला को कोल्ड्रींग में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद महिला बेसुध हो गई। फिर आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला को धमकी दी गई कि वह किसी को बताएगी तो उसे जान से मार देंगे। भय के कारण महिला कुछ दिनों तक चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर धरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी आशीष जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। आशीष श्याम नगर तेलीबांधा निवासी है और मेडिकल दुकान में काम करता था। घटना में दूसरा आरोपी रूपेंद्र साहू निवासी कपसदा (धरसींवा) अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने फार्महाउस के केयरटेकर और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











