तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मामला रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के टेकारी क्षेत्र का रहने वाला कुश साहू दूध बेचने का काम करता था और रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह दूध सप्लाई करने के लिए निकला था। वह रायपुर के माढ़र-टेकारी रोड पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक कुछ दूरी तक घसीट गया। गंभीर चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। हादसे के बाद से टेकारी रोड पर यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। विधानसभा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सपनों में मिलती थी धमकी, अंधविश्वास में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार











