तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रविवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी को गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नरियरा नगर पंचायत में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कैप्सूल वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में नरियरा निवासी अतुल साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलते ही मुलमुला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। इस बीच हादसे से आक्रोशित लोगों ने जांजगीर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। लोगों ने कलेक्टर, एसपी या वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने तक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजने पर अड़े रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने में लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मुख्य मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार भारी वाहन दौड़ते रहते हैं, जिससे दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मुलमुला पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है ताकि जाम समाप्त किया जा सके और यातायात बहाल हो। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः रेत भरे वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत











