किशोर देवांगन की नागरिकों से अपील: SIR अभियान में बढ़-चढ़कर लें भाग, अफवाहों से रहे दूर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत नागरिकों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किए जा रहे SIR फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सही ढंग से दर्ज करवाएं और अपने मताधिकार को सुरक्षित करें।
किशोर ने कहा कि विपक्ष दल इस प्रक्रिया को लेकर देशवासियों के बीच लगातार भ्रम फैला रहे हैं, जबकि खुद माननीय सुप्रीम कोर्ट इस प्रक्रिया को वैध बता चुके है। SIR का एक लाइन में मतलब “घुसपैठियों को भगाना” है। वे घुसपैठिए जो अवैध रूप से भारत में घुसकर यहां निवास करते हुए भारत के वैध नागरिकों के साधन और संसाधन पर डाका डाल रहे हैं। लेकिन विपक्षी दल के लोग इस सच्चाई को जानते हुए भी, केवल अपने वोट बैंक के लिए इन घुसपैठियों को बचाने की नीयत से SIR प्रक्रिया का शुरुआत से विरोध करते हुए देशवासियों को भी अपने विरोध में शामिल करने लगातार विभिन्न भ्रम फैला रहे हैं।
विपक्षी दलों के इस हथकंडे को देशवासियों को समझना होगा क्योंकि यह देश के साधन और संसाधन पर उनके पहले अधिकार के हक को घुसपैठियों द्वारा छीनने से रोकने के साथ-साथ अपने संवैधानिक मताधिकार की रक्षा करना भी है। किशोर ने कहा कि अपने और परिवार के हक और मताधिकार की सुरक्षा के लिए प्रत्येक देशवासी को बिना किसी संकोच और बिना किसी भय के मतदाता शुद्धिकरण की इस प्रक्रिया SIR में हिस्सा लेना चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत कलेक्टर को बीएलओ ने सौंपा गणना प्रपत्र











