आंजनेय यूनिवर्सिटी में सांसद खेल महोत्सव 2025 की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन, खिलाड़ियों ने किया कौशल का प्रदर्शन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आंजनेय यूनिवर्सिटी परिसर, नरदहा में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लेते हुए प्रतियोगिता की गरिमा को बढ़ाया।
महोत्सव के अंतर्गत कुल नौ खेल – कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम – का आयोजन किया गया, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और चरित्र निर्माण के सर्वोत्तम साधन हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अनेक खिलाड़ी भविष्य में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
आंजनेय यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि सांसद खेल महोत्सव जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तरीय चरण परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि नेतृत्व, व्यक्तित्व विकास और अनुशासन का निर्माण भी करते हैं।
1250 खिलाड़ी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. व्ही. के. गोयल, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, ध्रुव कुमार मिर्धा, अध्यक्ष, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन, डॉ. सलीम राज, अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड, नवीन अग्रवाल अध्यक्ष, जिला पंचायत रायपुर, लक्ष्मी यशवंत टंडन सदस्य, जनपद पंचायत रायपुर, संदीप जैन अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद आरंग, टेकचंद साहू वरिष्ठ भाजपा नेता, नीलिमा वर्मा सरपंच, ग्राम पंचायत नरदहा, एसडीएम आरंग अभिलाषा पैकरा, जनपद सीईओ अभिषेक बैनर्जी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में लगभग 1250 खिलाड़ी तथा 50 से अधिक खेल अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आंजनेय यूनिवर्सिटी परिसर में संपन्न यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा का उत्सव रहा, बल्कि क्षेत्र में खेल भावना और युवा ऊर्जा का सशक्त संदेश भी बनकर उभरा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2025 का रोमांच रायपुर में, बाइक को उड़ाया 20 फीट तक











