लिफ्ट देने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर दोबारा बनाया शिकार, शादी के 6 महीने बाद बच्ची को दिया जन्म फिर खुला राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवती के साथ उसके परिचित युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने घर लौट रही थी, तभी परिचित युवक ने उसे लिफ्ट देने का प्रस्ताव दिया। भरोसा कर युवती उसके साथ बाइक पर बैठ गई, लेकिन युवक उसे घर ले जाने के बजाय सुनसान स्थान पर ले गया, जहां उसने जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
घर छोड़ने के बहाने दुष्कर्म
पीड़िता ने 16 नवंबर को थाने पहुंचकर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें जनवरी 2025 की दो अलग-अलग वारदातों का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2025 की शाम पीड़िता अपने मामा के घर से पैदल घर लौट रही थी। तभी उसका परिचित दशरथ यादव बाइक से पहुंचा और उसे घर छोड़ने का प्रस्ताव दिया। भरोसा कर युवती बाइक पर बैठ गई, लेकिन आरोपी उसे घर ले जाने के बजाय सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने धमकाकर दुष्कर्म किया।
शादी का झांसा देकर दोबारा रेप
वारदात के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को डराया और घटना किसी को न बताने की धमकी दी। वहीं 24 जनवरी को जब युवती गांव के बाजार में थी, आरोपी फिर पहुंचा और उसे बाइक पर बैठने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर बदनाम करने की धमकी दी। भयभीत युवती को वह फिर सुनसान इलाके में ले गया और दूसरी बार दुष्कर्म किया।
लगातार धमकियों के कारण युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया और बाद में परिवार ने उसकी शादी कर दी। लेकिन शादी के छह महीने बाद वह एक बच्ची की मां बनी, जिसके बाद पति और ससुराल वालों की पूछताछ पर उसने पूरी घटना बताई। परिवार के समझाने पर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 64(1), 69 और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी दशरथ यादव (29) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS










