पत्नी की हत्या के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, घर से मिला महिला का शव
सुसाइड नोट में पति ने लिखा -उनके बिना जीवन संभव नहीं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति ने तलाक विवाद के बीच अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के जेब पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता और उसकी पत्नी रेखा गुप्ता दोनों मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले थे और बीते 5 साल पहले लव मैरिज की थी। दंपती चंडी नगर में किराए के मकान में रहते थे, जबकि उनका 4 साल का बेटा फिलहाल बिहार में नानी के पास रह रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह पति-पत्नी घर पर थे। इसी दौरान तलाक को लेकर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि राजेंद्र ने गुस्से में रेखा का गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह सीधे लाभांडी क्षेत्र की रेलवे पटरी पर पहुंचा और ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को राजेंद्र की जेब से आधार कार्ड के साथ ही एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने पत्नी और बच्चे से गहरा प्यार होने की बात लिखी। वह लिखा है “मैं अपनी पत्नी और बच्चे के बिना नहीं रह सकता, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। बेटे को मेरे परिवार वालों को सौंप देना।” सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख है कि दोनों के बीच पिछले दो साल से विवाद चल रहा था और तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन था।
घर पहुंची पुलिस तो मिला पत्नी का शव
आधार कार्ड में दर्ज पते के आधार पर जब पुलिस दंपती के घर पहुंची, तो वहां सोफे पर रेखा गुप्ता का शव मिला। खम्हारडीह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस पति-पत्नी के बीच विवाद की स्थिति के अलावा हत्या और आत्महत्या समेत कई पहलू पर जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











