कॉलेज के प्रोफेसर का किडनैप: आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, शिक्षक-CAF जवान समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कॉलेज से लौट रहे प्रोफेसर का अपहरण कर लूट और मारपीट करने मामला सामने आया है। आरोपियों ने प्रोफेसर का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग भी की। इस गिरोह का मास्टरमाइंड कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक शिक्षक और सुरक्षा बल का जवान निकला, जो लंबे समय से ड्यूटी से गायब था। पुलिस ने एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, खरौद के रहने वाले महाविद्यालय के प्रोफेसर ने 1 दिसंबर को शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया कि वे कॉलेज से वापस घर के लिए बाइक से लौट रहे थे। तभी सुनसान जगह में कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनके पास रखे 2900 रुपए लूट लिए। लूट के बाद प्रोफेसर को अपनी बाइक में बिठाकर पामगढ़ के केसला गांव की खदान के पास ले गए। रात भर वहीं रखा, खाना-पीना-कंबल भी दिया। वहां, उससे मारपीट की और 25 लाख रुपए की डिमांड की।
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पैसे नहीं देने पर गिरोह ने मिलकर उनके कपड़े उतरवाए और एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए प्रोफेसर ने अपने खाते में मौजूद 14 लाख रुपए का चेक आरोपियों को दिया। फिर भी आरोपियों ने प्रोफेसर की पीछा नहीं छोड़ा। अगले दिन प्रोफेसर के साथ आरोपी बैंक पहुंचे और चेक के पैसे निकलवाई गई, लेकिन प्रोफेसर ने मौके पर साहस दिखाते हुए हंगामा कर दिया, जिससे आरोपी मौके से भाग निकले।
शिक्षक और CAF जवान ने रची थी साजिश
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने सभी आरोपियों को कुछ ही घंटों में दबोच लिया। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी करन दिनकर सीएएफ जवान है, जो ढाई साल से ड्यूटी पर नहीं गया था और उधार में डूबा हुआ था। इसी बीच उसकी पहचान स्कूल शिक्षक कार्तिकेश्वर रात्रे से हुई, जिसने प्रोफेसर के सीधे स्वभाव का फायदा उठाने की प्लानिंग की। दोनों ब्याज पर पैसा देने का काम भी करते थे और कमाई के लालच में उन्होंने यह साजिश रची।
एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने CAF जवान करन दिनकर (29 वर्ष), शिक्षक कार्तिकेश्वर रात्रे (35 वर्ष), अरुण मनहर (19 वर्ष), श्यामजी सिन्हा (24 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
शिक्षिका का रहस्यमयी अपहरण! बंधक फोटो भेजकर 5 लाख की फिरौती, कई एंगल से जांच में जुटी पुलिस











