अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रक-ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही फिर बनी जानलेवा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे से फिर दहल उठा है। दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही मामलों में भारी वाहन चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही बड़ा कारण बनी। घटनाओं के बाद दोनों क्षेत्रों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पहली एक घटना दुर्ग जिले और दूसरी घटना रायगढ़ जिले का है।
ट्रक ने बाइक को रौंदा, डेढ़ किमी तक घसीटता ले गया
दुर्ग जिले के खैरागढ़-धमधा मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह परशकोल चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की रफ्तार कम होने के बजाय और तेज हो गई, जिससे बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में फंसकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। इस दौरान युवक का शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
गोरपा पहुंचने पर ट्रक रुका, तब तक बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी थी। भीषण दृश्य देखकर मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस बीच ड्राइवर मौके से भागने के फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। धमधा थाना पुलिस ने वाहन व चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त दुर्ग जिले के जालबांधा निवासी युवक के रूप में की जा रही है।
ट्रैक्टर की टक्कर में युवक का सिर कुचला, साथी फरार
उधर, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर ग्राम टेरम के पास एक और हादसे में बाइक सवार देवेन्द्र सिदार की दर्दनाक मौत हो गई। रामी फ्यूल स्टेशन के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकराने पर दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे, लेकिन देवेन्द्र का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका साथी घबराकर वहां से फरार हो गया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से भिड़ी, एक ही गांव के 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत











