अभनपुर ब्रेकिंग: फर्जी दस्तावेजों से जारी किया सिम, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच अभनपुर में फर्जी तरीके से सिम कार्ड जारी करने के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। सायबर पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से प्राप्त पत्र एवं सूची के आधार पर अभनपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिना अनुमति के फर्जी दस्तावेज लगाकर सिम जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार लगभग 48 फर्जी मोबाइल नंबर जारी किए जाने की पुष्टि की गई है, जिनमें संबंधित व्यक्तियों के दस्तावेजों का बिना अनुमति उपयोग किया गया था। जांच के दौरान जिन मोबाइल नंबरों की जांच की गई, उनमें से 9017067870, 9977486167, 9977801335 सहित अन्य नंबर शामिल थे। दस्तावेज के आधार पर इन नंबरों से जुड़े उपभोक्ताओं पुष्पेन्द्र कुमार साहू पिता गंगदेव साहू ग्राम मोहदी, संदीप कुमार साहू पिता शत्रुहन लाल साहू केन्द्री और संदीप कुमार पिता रोमन लाल साहू भाठापारा बेलर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने कभी भी इन मोबाइल नंबरों का उपयोग नहीं किया, न ही वे इन सिम कार्डों के बारे में जानकारी रखते हैं।
पुलिस जांच में पाया गया कि POS ID 31581997SHUBUPTA-7773021727 के नाम से संचालित गुप्ता टेलीकॉम (शनि मंदिर के पास, बस स्टैंड अभनपुर) द्वारा छलपूर्वक और गलत तरीके से उपभोक्ताओं की पहचान, दस्तावेज और तस्वीरों का उपयोग कर सिम चालू किए गए थे।
आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में POS संचालक शुभम गुप्ता पिता सुनील गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 अभनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके विरुद्ध धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
अभनपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना नजदीकी थाना या साइबर सेल को दें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











