शादीशुदा युवक ने की प्रेमिका की हत्या, चापड़ से काट दिया गला, पहचान छिपाने पेट्रोल डालकर जलाया शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका की चापड़ से हत्या कर दी। फिर पहचान छिपाने के लिए शव को पेट्रोल डाल के आग के हवाले कर दिया। हैरानी की बात यह कि अपनी करतूत छिपाने वह खुद थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने लगा, लेकिन पूछताछ में उसके चेहरे का तनाव देख पुलिस ने पकड़ लिया। मामला दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र का है।
हत्या के पहले खिलाया मोमोज और पकौड़ा
जानकारी के अनुसार आरोपी विजय बांधे (24) और मृतका उर्मिला निषाद (30) के बीच 2-3 वर्षों से प्रेम संबंध थे। दोनों कैटरिंग का काम करते थे। उर्मिला शादी का दबाव बना रही थी, जबकि विजय पहले से शादीशुदा है। उसकी पत्नी गर्भवती है। विजय और उर्मिला के बीच लगातार विवाद और पैसों के लेनदेन की वजह से तनाव बढ़ गया था। 7 दिसंबर की शाम वह उर्मिला को पाटन में काम होने का बहाना बनाकर बाइक से ग्राम पुरई स्थित सुनसान इलाके के पास ले गया। यहां दोनों मोमोज और चाइनीज पकौड़ा भी खाए।
इस दौरान दोनों के बीच फिर विवाद बढ़ा तो विजय ने चापड़ से उर्मिला के गले पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर शव में आग लगा दी। अगली सुबह अधजले शव की सूचना ग्राम पुरई के कोटवार ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने खुद पहुंचा थाने
उधर, उर्मिला की हत्या करने के बाद आरोपी अपने गांव में ही था। पूरी जानकारी गांव में ही लेता रहा। फिर डर की वजह से 9 दिसंबर को सुपेला थाना पहुंचा और उर्मिला निषाद की गुमशुदगी दर्ज करवाने थाने पहुंचा, ताकि वो खुद को प्रार्थी साबित कर सके और बच जाए। लेकिन जैसा उसने हुलिया और घटनाक्रम बताया तो पुलिस को विजय पर शक हुआ।
आरोपी के बयान संदिग्ध लगे तो पुलिस ने उसे ही संदिग्ध मानकर हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। डर की वजह से आरोपी खुद ही पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खून से सने कपड़े, हत्या में इस्तेमाल चापड़ और पेट्रोल की बोतल जब्त कर ली है। आरोपी पिछले 15 दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था। फिलहाल पुलिस मामले में अन्य संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
दो बच्चों के पिता ने की प्रेमिका की हत्या, होटल में लाश छोड़कर भागा आरोपी, गिरफ्तार











