रायपुर पुलिस विभाग में फेरबदल, 9 निरीक्षकों के तबादला आदेश, SSP ने जारी किया आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 9 निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापन पर भेजा गया है।
जारी सूची के अनुसार, निरीक्षक परेश पांडेय को एसीसीयू शाखा से स्थानांतरित कर खम्हारडीह थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीं निरीक्षक सचिन सिंह को खमतराई थाना प्रभारी से हटाकर एसीसीयू शाखा भेजा गया है। निरीक्षक राजेश सिंह को आरंग थाने से खमतराई थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा को तेलीबांधा से हटाकर राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि निरीक्षक अविनाश सिंह को राजेन्द्र नगर से स्थानांतरित कर तेलीबांधा भेजा गया है।
हरिश कुमार साहू को यातायात से स्थानांतरित कर आरंग का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि ढाूलदास मानिकपुरी यातायात भेजा गया है। आदेश में दो निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और वासुदेव परगनिहा को र.आ.केन्द्र भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए ये थाना प्रभारी, देखिए पूरी सूची











