नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, छह माह पहले हुई थी शादी, घर के बिस्तर पर मिला शव, मायके पक्ष ने जताया संदेह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ग्राम सिंधौरा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के मायके पक्ष मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है। मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र का है।
अचेत हालत में लेटी थी मृतका
जानकारी के अनुसार पलारी विकासखंड के ग्राम सिंधौरा में प्रतिमा बंजारे (29 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था बिस्तर पर पड़ा मिला। प्रतिमा के पति राजू मजदूरी का काम करते हैं। वे शाम को काम से लौटे तो उन्होंने प्रतिमा को घर में अचेत अवस्था में पाया। शुरुआत में उन्हें लगा कि प्रतिमा सो रही हैं, लेकिन जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो गांव के डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद प्रतिमा को मृत घोषित कर दिया।
तहसीलदार की मौजूदगी में हुआ पंचनामा
पति ने उसी शाम घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष को दी। अगली सुबह मायके पक्ष के लोग ग्राम सिंधौरा पहुंचे और बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया तथा परिजनों के बयान दर्ज किए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दूसरी पत्नी थी मृतका
पुलिस के अनुसार प्रतिमा, राजू की दूसरी पत्नी थीं और दोनों की शादी को महज छह माह ही हुए थे। इससे पूर्व प्रतिमा का विवाह जरोद गांव में हुआ था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा और उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंटरकास्ट लव मैरिज का खौफनाक अंत! सेप्टिक टैंक से मिली नवविवाहिता की लाश, ससुर पर हत्या का शक











