भाई-बहन के झगड़े की भेंट चढ़ा तीन माह का मासूम, मामा ने की भांजे की हत्या, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भाई-बहन के बीच पारिवारिक विवाद में एक बच्चे की हत्या हो गई। गुस्से में मामा ने टांगी से वार कर अपने ही भांजे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरापाठ जोकरी नन्हेसर में 17 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे संगीता पति बासु राम (22 वर्ष) गांव के कुएं के पास पानी भर रही थी। इसी दौरान उसका अपने चचेरे भाई रतन राम की पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों अपने-अपने घर लौट आए।
कुछ समय बाद संगीता अपने घर के सामने खड़ी थी और अपने तीन माह के बच्चे को पीठ पर कपड़े से बांधकर गोद में लिए हुए थी। तभी उसका चचेरा भाई रतन उर्फ रतनू राम वहां पहुंचा। पत्नी से हुए विवाद के गुस्से में उसने संगीता को जान से मारने की धमकी दी और हाथ में पकड़ी टांगी के हत्थे से उस पर वार कर दिया। संगीता हमले से बचने के लिए झुक गई, लेकिन वार उसके पीठ पर बंधे मासूम को लग गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने आरोपी रतनू के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रतन उर्फ रतनू राम (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर ली है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
बहू ने की सास की हत्या, लव मैरिज के बाद घर आई थी, इस बात पर हुआ विवाद











