इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दुष्कर्म कर बनाए आपत्तिजनक वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर किया शोषण, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल में फंसाने और फिर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से बेलगहना थाना क्षेत्र के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु (30) से करीब दो वर्ष पहले हुई थी। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और आरोपी ने धीरे-धीरे युवती को प्रेम प्रस्ताव देकर अपने जाल में फंसा लिया।
दुष्कर्म कर बनाए आपत्तिजनक वीडियो
पीड़िता के अनुसार 9 सितंबर 2024 को आरोपी बेलगहना से बिलासपुर आया और घुमाने के बहाने उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर सरकंडा क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले गया। वहां आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान अपने मोबाइल फोन से आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।
इसके बाद आरोपी ने वीडियो के जरिए युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता को बार-बार मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। जब युवती ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो उसने मारपीट करते हुए गाली-गलौच की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, युवती के विरोध करने पर आरोपी ने वीडियो को वायरल भी कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
लगातार प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69, 296, 115(2), 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 और 67(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अरुण कुमार भानु को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











