राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 हेतु रायपुर जिले के युवा कलाकारों का दल रवाना, जिले से 110 युवा ले रहे भाग
कलेक्टर ने शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्य स्तरीय युवा महोत्सव वर्ष 2025-26 का आयोजन बिलासपुर में 23 से 25 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला स्तर पर रायपुर के चयनित युवा कलाकारों के दल को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना किया।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के युवा कलाकार लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉक बैंड सहित कुल 14 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रायपुर जिले से लगभग 110 युवा कलाकार इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंच युवाओं को अपनी कला, सृजनशीलता एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि रायपुर जिले के युवा कलाकार राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को आगामी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसका आयोजन 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी प्रवेश जोशी भी उपस्थित थे। दल के साथ नोडल अधिकारी संतोष चंद्राकर एवं सहायक नोडल अधिकारी रमेश ठाकुर भी बिलासपुर के लिए रवाना हुए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











