युवक-युवती का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, युवक को मारा थप्पड़, गाड़ियों के सामने कूदने की धमकी; वीडियो वायरल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नशे की हालत में युवक-युवती के हाईवोल्टेज ड्रामे ने लोगों को हैरान कर दिया। दोनों ने करीब एक घंटे तक बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। युवती कभी युवक को थप्पड़ मारती रही तो कभी वाहनों के सामने कूदकर जान देने की धमकी देती नजर आई। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मामला बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र का है।
नशे की हालत में थे युवक और युवती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक और युवती दोनों नशे की हालत में थे और आपस में किसी बात को लेकर विवाद कर रहे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि युवती बीच सड़क में खड़ी होकर गाड़ियों के सामने कूदने लगी, वहीं युवक उसे मनाने की कोशिश करता रहा। उनकी हरकतें देखकर शुरुआत में लोगों को लगा कि युवक युवती से छेड़छाड़ कर रहा है, लेकिन बाद में सामने आया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं।
एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं दोनों
बताया गया है कि युवक तालापारा का रहने वाला है और युवती भी उसी मोहल्ले की निवासी है। दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले युवती अपने परिचितों के साथ कोनी रोड गई थी, इसी दौरान युवक भी उसके साथ था। देर रात दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मामला सड़क तक जा पहुंचा। हंगामे के दौरान मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई, लेकिन किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी तरह की मारपीट या विवाद की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाइट क्लब के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट, युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल, VIDEO











