नदी तट पर अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, सक्शन मशीन व चैन माउंट मशीन किया जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– उप संचालक (खनिज प्रशासन) रायपुर के निर्देश पर जिला खनिज अमले ने खारुन नदी तट पर ग्राम दतरेंगी, सातपाखर डेम के समीप निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नदी के दूसरे तट पर जिला दुर्ग सीमाक्षेत्र में सक्शन मशीन की मदद से अवैध रेत उत्खनन किए जाने का मामला सामने आया। खनन की जानकारी मिलते ही विभागीय टीम ने तत्काल कार्यवाही शुरू की।
वस्तुस्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप संचालक (खनिज प्रशासन), जिला दुर्ग को मोबाइल से इसकी सूचना दी गई। इसके बाद दुर्ग खनिज अमले को मौके पर भेजा गया और दोनों जिलों की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान अवैध उत्खनन में उपयोग हो रही एक नग सक्शन मशीन सहित नाव तथा एक नग चैन माउंट मशीन को जब्त किया गया।
संयुक्त कार्रवाई के बाद मौके पर पंचनामा तैयार कर आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण की गई और आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु संपूर्ण प्रकरण जिला दुर्ग को सुपुर्द कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि अवैध खनन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











