प्रोजेक्ट बिजनेस दीदी: बिहान की महिलाओं ने बिजनेस दीदी से बदली किस्मत, दुकानें फिर दौड़ीं और आय में वृद्धि हुई पहले से डबल

USA के प्रोफेसर मधु विश्वनाथन से सीखे बिजनेस के टिप्स

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : रायपुर जिले की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं व्यवसाय में कुशलता, तकनीक, मार्केटिंग स्किल जैसे नवाचारों को समाहित कर रहीं हैं। इससे उनके दुकान में नए ग्राहक बन रहे हैं, बंद या धीमे गति से चलने वाले व्यवसाय शुरू हो गए और गति पकड़ लिए है जिससे आय में बढो़त्तरी हुई है। यह सब कमाल हुआ है ’प्रोजेक्ट बिजनेस दीदी’ से जो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है। इसके तहत महिलाएं अपने व्यवसायों में नई ऊर्जा और तकनीकी कौशल को अपनाकर कमाल कर दिखाया है।

 ग्राम डोमा की मिनी मार्कण्डेय, जो जय मां लक्ष्मी महिला समूह की सदस्य हैं, बताती हैं कि उनके कपड़ा, पार्लर, सिलाई और फैंसी स्टोर पहले धीमे चल रहे थे और आय कम हो रही थी। जुलाई में आयोजित बिजनेस दीदी मार्केटप्लेस साक्षरता कार्यशाला में प्रोफेसर मधु विश्वनाथन द्वारा दी गई व्यावसायिक टिप्स ने उनकी सोच बदल दी।

 मिनी ने थोक मार्केट से खुद सामान मंगाना, लागत कम करना, ग्राहकों के व्यवहार को समझकर अच्छे दाम और गुणवत्ता में बदलाव करना और सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल शुरू किया। इसके परिणामस्वरूप दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ी, पुराने सामान बिके और अब उनका व्यवसाय प्रति माह 20–25 हजार की आय देने लगा।

 कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश में जिला प्रशासन ने महिला समूहों के व्यवसाय में गतिशीलता लाने के लिए आईआईटी भिलाई इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन से सहयोग लिया। प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मविश्वास और व्यवसायिक कुशलता आई, जिससे उनकी आय और व्यापार में वृद्धि हुई।

 प्रोजेक्ट बिजनेस दीदी मुख्यमंत्री श्री साय के मार्गदर्शन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके व्यवसाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक सफल पहल साबित हो रहा है

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

बिहान की महिलाओं में आई कमर्शियल स्किल, बंद दुकान हुई शुरू, आय में हो रही दो से तीन गुना वृद्धि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button