ट्रक पर स्टंट बना जानलेवा, चलती गाड़ी से गिरकर पहिए में फंसा युवक, 50 मीटर तक घिसटता रहा शव हुआ क्षत-विक्षत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। चलती ट्रक पर स्टंट दिखा रहा एक युवक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया और सीधे ट्रक के पहिए में फंस गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के अवशेष एकत्र करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र का है।
दोस्तों के साथ घूमने निकला था युवक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जामुल गणेश नगर निवासी पुनीत साहू (24 वर्ष) के रूप में हुई है। पुनीत पेशे से मजदूर था और वाहन चालक का बेटा था। 2 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे वह अपने दोस्तों दीपक वर्मन, विजय सिंह सहित अन्य के साथ धमधा घूमने गया था। बताया गया कि उनके एक परिचित का ट्रक सिरनाभाठा स्थित चावल वेयरहाउस में खड़ा था। गोदाम से निकलते समय पुनीत ट्रक में बैठ गया।
पहले उसने ट्रक चलाने की जिद की, लेकिन ड्राइवर के मना करने पर वह कंडक्टर सीट पर बैठ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुनीत लगातार ट्रक का दरवाजा खोलकर बाहर लटकते हुए स्टंट कर रहा था, जबकि उसके दोस्त बाइक से पीछे-पीछे चलते हुए वीडियो बना रहे थे। दोपहर करीब 2.40 बजे धमधा-बेमेतरा मेन रोड स्थित बड़े पुल के ऊपर अचानक संतुलन बिगड़ने से पुनीत ट्रक से नीचे गिर गया और सीधे पीछे के पहिए की चपेट में आ गया।
ट्रक करीब 50 मीटर तक शव को घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव इतनी बुरी हालत में था कि उसे समेटने में पुलिस को काफी समय लगा। पुलिस ने शव को धमधा मर्चुरी भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी दोस्तों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











