संवेदनशीलता की मिसाल बनी नवापारा पुलिस, दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– चम्पेश्वर महादेव की पावन नगरी एवं अखंड भूमंडलाचार्य वल्लभाचार्य जी की प्राकट्य स्थली पंचकोशी तीर्थ चंपारण में मानवीय संवेदना और समाजसेवा की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चंपारण, लखना रोड स्थित दिव्यांगजनों की संस्था में गोबरा नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल सहित पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया।
थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने संस्था में अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ द्वारा बच्चों को नए वस्त्र एवं गर्म कपड़े भेंट किए गए। नए कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और पूरे परिसर में उत्साह एवं उल्लास का माहौल बन गया।
समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा पुलिस का नैतिक कर्तव्य-जायसवाल
थाना प्रभारी श्री जायसवाल ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा पुलिस का नैतिक कर्तव्य है। दिव्यांग बच्चों के लिए आगे भी हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देते हैं। इस मानवीय पहल की संस्था प्रबंधन एवं उपस्थित जनों ने मुक्तकंठ से सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की संचालिका अनामिका गोस्वामी, गरिमा बंदे, परमेश्वर, देवा, चंद्रशेखर सहित थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल, सउनि हेमंत यादव, मिलु राम साहू, प्रधान आरक्षक परमेश्वर साहू, रंजीत साहू, सूरज साहू, राजेंद्रपुरी गोस्वामी, राधेश्याम, आरक्षक टीकम साहू, तिवारी प्रसाद खुंटे, दिनेश सिन्हा, सैनिक खेमराज तारक सहित अन्य पुलिसकर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह पहल समाज में पुलिस की संवेदनशील भूमिका को दर्शाती है और लोगों के लिए प्रेरणादायक संदेश देती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रासायनिक खेती के स्थान पर जैविक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान : मंत्री गुरु खुशवंत साहेब











