देश सेवा की ओर बढ़े जिले के युवा, BSF एवं CRPF में चयनित जवानों को कलेक्टर एवं सीईओ ने किया सम्मानित
कलेक्टर एवं सीईओ ने चयनित बीएसएफ एवं सीआरपीएफ के नवनियुक्त जवानों को देश सेवा के लिए दी शुभकामनाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर चंद्राकर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले से चयनित बीएसएफ एवं सीआरपीएफ के जवानों को सम्मानित किया। कलेक्टर श्री उइके ने ग्राम जोबा निवासी विकास कुमार बघेल (बीएसएफ), भीरा लाट निवासी मोतीराम मरकाम (बीएसएफ), गोरेंद्र कुमार नेताम (सीआरपीएफ) एवं हाथबाय निवासी जितेश कुमार पात्रे (सीआरपीएफ) को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री उईके ने चयनित जवानों से उनकी चयन प्रक्रिया से जुड़ी संघर्ष के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन जवानों की सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि भविष्य में आसपास के अन्य इच्छुक एवं प्रयासरत युवाओं को चयन प्रक्रिया से संबंधित हर संभव मार्गदर्शन एवं सहयोग जिला प्रशासन की ओर से प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर श्री उइके ने सभी चयनित जवानों को जिला प्रशासन की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं राष्ट्र सेवा के दायित्व निर्वहन के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर जनपद सीईओ के एस नागेश एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा सशिम में एक दिवसीय खेल उत्सव का आयोजन: खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम! इन छात्रों ने बनाया स्थान











