कर्तव्य में लापरवाही : तीन नोडल अधिकारीयों को गरियाबंद कलेक्टर ने किया निलंबित, जांच में सामने आई लापरवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर बीएस उइके ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन नोडल अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच में सामने आया कि संबंधित अधिकारियों ने किसानों के आवेदनों का भौतिक सत्यापन किए बिना कार्यालय में बैठकर ही सत्यापन कर दिया और समिति के फोटोग्राफ्स अपलोड कर दिए, जिससे आवेदनों में गंभीर त्रुटियां पाई गईं।
जारी आदेश के अनुसार, धान उपार्जन केंद्र सांकरा, विकासखंड छुरा के निरीक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी राजकुमार साहू, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी को निलंबित किया गया है। जांच में पाया गया कि उन्होंने सांकरा समिति के 57 किसानों के आवेदनों का बिना मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किए ही कार्यालय में बैठकर सत्यापन कर दिया।
इसी प्रकार धान उपार्जन केंद्र सांकरा, विकासखंड छुरा के ही निरीक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी रेखराम साहू, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी द्वारा 129 किसानों के आवेदनों का वास्तविक जांच किए बिना सत्यापन किए जाने का मामला सामने आया। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
विकासखंड फिंगेश्वर में उज्जवल शर्मा निलंबित
वहीं धान उपार्जन केंद्र पोखरा, विकासखंड फिंगेश्वर के निरीक्षण नोडल अधिकारी उज्जवल शर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को भी कार्य में गंभीर लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है। जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि उन्होंने पोखरा समिति के 74 किसानों के आवेदनों का कार्यालय में बैठकर ही सत्यापन कर दिया।
तीनों मामलों को दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही मानते हुए सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के अंतर्गत निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में श्री राजकुमार साहू का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत छुरा, श्री रेखराम साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत फिंगेश्वर तथा श्री उज्जवल शर्मा का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी, गरियाबंद निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान तीनों अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
जांच में लापरवाही और संलिप्तता पर कोटवार निलंबित, नगर सैनिक भेजा गया वापस











