पितईबंद में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजन का पर्व, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किया स्मरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पितईबंद के संयुक्त तत्वावधान में आज 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी सरस्वती पूजन का पर्व आध्यात्मिक वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भी याद किया गया।

पूर्व संकुल समन्वयक एवं शिक्षक संतोष कुमार साहू ने विधिविधान के साथ श्री गौरी गणेश नवग्रह कलश पूजन माता सरस्वती पूजन के साथ ही वाद्ययंत्रों की भी पूजन संपन्न करवाया और कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य है कि शिक्षक सहित विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर पूजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

विद्यालय के प्रधान पाठक सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि ऋतुराज वसंत के आगमन का संकेत देता है । बसंत पंचमी को वसंत पंचमी या श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। हम सभी आज के दिन को माता सरस्वती के जन्म उत्सव के रूप में मनाते है।  प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय आशा ध्रुव ने कहा माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है।

विद्या के उत्सव के रूप में मनाया जाता है

शिक्षक विजय महोबिया ने कहा कि हमारे बच्चे अच्छी तैयारी करके आज पूजन के लिए उपस्थित हुए है। बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। यह दिन विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए ज्ञान और विद्या के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। शिक्षिका योगेश्वरी साहू ने सुमधुर भजन राम को देखकर जनक नंदनी की प्रस्तुति दी।चंद्रप्रभा सोनवानी ने कहा देवी सरस्वती को बुद्धि, वाणी और शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी माना गया है।शुद्ध और सात्विक प्रवृत्ति का प्रतीक माना जाता है।

शिक्षक सुनील कुमार कौशिक ने बताया कि पीला रंग भारतीय परंपरा में शुभ का प्रतीक माना गया है। दूसरा कारण है कि ये रंग आत्मा से जोड़ने वाला है। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच गोदावरी सहदेव बंजारे एवं राजेश बंजारे विश्वनाथ सोनवानी ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं दी आभार व्यक्त भारती साहू के द्वारा किया गया। अंत में सभी बच्चो को प्रसाद का वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, गायत्री परिवार की उपस्थिति में यज्ञ और विद्यारंभ संस्कार का हुआ आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button