नहर किनारे मिली अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश, जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नहर किनारे एक अज्ञात महिला का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम वेद परसदा और मस्तूरी के बीच स्थित संजय फल उद्यान के पीछे शनिवार शाम करीब 6 बजे ग्रामीणों ने नहर किनारे एक वृद्ध महिला का शव पड़ा देखा। शव की हालत देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
क्षत-विक्षत हाल में मिला शव
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र लगभग 70 वर्ष से अधिक आंकी गई है। महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। शव की स्थिति अत्यंत क्षत-विक्षत पाई गई है। पुलिस के अनुसार मृतका के चेहरे और आंखों को जानवरों द्वारा नोचे जाने की आशंका है, जिससे पहचान करने में काफी कठिनाई आ रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है। साथ ही थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











