झाड़फूंक के नाम पर अनाचार, शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला कथित बैगा गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– झाड़फूंक के नाम पर एक महिला को अपने झांसे में लेकर और शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म करने वाले कथित बैगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला राजनांदगांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता कुछ समय से बीमार चल रही थी। इसी दौरान उसे तुमड़ीबोड़ निवासी कथित बैगा गोपी श्रीवास के बारे में जानकारी मिली, जो झाड़फूंक के माध्यम से इलाज करने का दावा करता था। इलाज की उम्मीद में पीड़िता उसके पास झाड़फूंक कराने पहुंची, जहां दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने खुद को अविवाहित बताते हुए पीड़िता को शादी का झांसा दिया और इसी प्रलोभन के तहत उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। बाद में आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट और विवाद करने लगा। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने साहस जुटाते हुए कोतवाली थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी गोपी श्रीवास के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
झाड़-फूंक से इलाज के बहाने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, फर्जी बैगा गिरफ्तार











