भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल, दो टुकड़ों में टूटी बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक टूटकर दो टुकड़ों में बंट गई और ट्रक के चेचिस में फंस गई। घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 25 जनवरी की दोपहर गुजरा निवासी 62 वर्षीय कल्लू राम साहू अपने बेटे मोतीलाल साहू के साथ बाइक क्रमांक सीजी 05 वी 6739 से लिमतरा-परेवाडीह की ओर से मुख्य सड़क की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान धमतरी-भखारा स्टेट हाईवे पर देमार के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 17 एसएस 9765 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के अंदर फंस गई और टूटकर दो हिस्सों में बंट गई। हादसे में कल्लू राम की मौके पर ही मौत हो गई, और उसका बेटा मोतीलाल साहू घायल हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











