पुल के नीचे सड़ी-गली लाश देख दहले लोग, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुल के नीचे मंगलवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह राहगीरों ने पुल के नीचे से आ रही तेज़ दुर्गंध महसूस की। जब नीचे झांककर देखा तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा सेतु का है।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना है। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव सड़-गल जाने के कारण पूरी तरह काला पड़ चुका था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस का अनुमान है कि मृतक आसपास के क्षेत्र में भीख मांगकर जीवनयापन करने वाला व्यक्ति हो सकता है। शव की स्थिति इतनी खराब है कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि वह पुरुष है या महिला।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि मृतक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया होगा। फिलहाल शव को सिम्स अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मृतक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











