नवापारा पुलिस ने चाकू लहरा कर धमकाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, बटनदार चाकू भी किया जप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस ने चाकू लहराकर राहगीरों को धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सार्वजनिक स्थान पर बटनदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना गोबरा नवापारा के मंगल पैलेस छाटा रोड़ पर एक युवक अपने हाथ में धारदार चाकू लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। इसकी सूचना नवापारा पुलिस को दी है। सूचना पर पुलिस ने मंगल पैलेस छांटा रोड पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा। युवक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहित उर्फ मोहन यादव पिता संजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन घटोरिया पारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का रहने वाला बताया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्टील का बटनदार चाकू भी जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 314 /2025 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित यादव उर्फ मोहन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd