इंसानियत शर्मसार: 12 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, फिर नवजात को टॉयलेट में डाला, मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 12 साल की नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसने नवजात को मारने के लिए बाथरूम की टॉयलेट सीट में डाल दिया। सीट में फंसने और पानी में डूब जाने से बच्चे की मौत हो गई। घटना दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण इलाके की है।
कटेकल्याण ब्लॉक में रहने वाली 7वीं क्लास की छात्रा ने नवजात को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि 13 जून को नाबालिग लड़की की तबीयत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर नाबालिग की मां उसे इलाज के लिए कटेकल्याण अस्पताल ले गई। इस दौरान लड़की के पेट में तेज दर्द हुआ। इसके बाद मां उसे बाथरूम ले गई, जहां लड़की ने नवजात को जन्म दिया। जब नवजात का जन्म हुआ तो नाबालिग ने अपनी मां के साथ मिलकर बच्चे को मारने के लिए बाथरूम की सीट में डाल दिया और चली गई।
CCTV में मां-बेटी बाथरूम से बाहर आती दिखीं
नवजात सीट में फंस गया और उसकी मौत हो गई। मां-बेटी दोनों बाथरूम से बाहर आ गईं। बच्चे को जन्म देने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में मौजूद कुछ मरीज जब बाथरूम में गए तो उन्होंने नवजात का शव देखा। इसकी जानकारी अस्पताल वालों को दी गई। नवजात का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें मां-बेटी बाथरूम से बाहर आती दिखीं।
अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि नाबालिग गर्भवती कैसे हुई, उसके साथ कहां दुष्कर्म हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6