सब्जी मंडी के पास झाड़ियों में मिली अधजली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सब्जी मंडी के पास झाड़ियों में एक युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तिफरा सब्जी मंडी के पास झाड़ियों में एक युवक की अधजली लाश मिली। स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के बीच से धुआं उठते देखा, तो मौके पर पहुंचने पर उन्हें शव दिखाई दिया। तत्काल इसकी सूचना सिरगिट्टी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को आग लगाई गई। घटनास्थल से कपड़ों के टुकड़े, जले हुए सामान और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित की है। घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पुल के नीचे सड़ी-गली लाश देख दहले लोग, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस











