हाइवा ने स्कूली छात्रा को कुचला, मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, पुलिस ने उठाया ये कदम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार हाइवा ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया है। इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम में मोंहदी के पास तेज रफ्तार हाइवा ने छात्रा को रौंद दिया है। बताया जा रहा है कि ग्राम रिंगनी की रहने वाली छात्रा भावेश निषाद कक्षा 8वीं में पढ़ती थी। शुक्रवार शाम वह स्कूल छूटने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वो मोंहदी के पास पहुंची, हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

चार घंटे तक लोगों ने किया चक्काजाम

इस दौरान परिजन और उपस्थित भीड़ ने छात्रा के शव को सड़क पर रखकर 4 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, जब वो नहीं माने तो तहसीलदार को भी वहां बुलाया गया। सभी अधिकारियों ने मिलकर गुस्साए परिजनों को समझने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।

FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ना शुरू किया। जब गांव वाले इधर उधर भागे तो मौका देखकर पुलिस के अधिकारियों ने खुद बच्ची के शव को वहां से उठाया। डायल 112 में रखकर सुपेला स्थित मॉर्चुरी भेजा। इसके बाद पुलिस बच्ची के परिजनों को थाने लेकर पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से टकराया ट्रेलर, दो सगे भाइयों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Related Articles

Back to top button