सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, स्कूल की छुट्टी होने के बाद लौट रही थी घर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षिका अपने सहकर्मी शिक्षक के साथ लौट रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी का है।
जानकारी के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसु में पदस्थ शिक्षिका अंकिता सिंह शुक्रवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद अपने सहकर्मी शिक्षक हितेश भोई के साथ स्कूटी में सवार होकर लखनपुर लौट रही थीं। शाम करीब चार बजे जब वे बेलदगी पुलिया के पास पहुंचे, तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में शिक्षिका सड़क पर गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
हादसे के तुरंत बाद अन्य शिक्षकों की मदद से अंकिता सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर रेफर किया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकिता सिंह मूल रूप से रायपुर जिले की रहने वाली थी और लखनपुर में पेट्रोल पंप के पास किराए के मकान में रहकर अपनी सेवाएं दे रही थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि स्कूटी की किसी बाइक से टक्कर हुई हो, हालांकि कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है। हादसे के वक्त साथी शिक्षक हितेश भोई को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर-कुरुद मार्ग पर दर्दनाक हादसा, कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत











