राजिम ब्रेकिंग : सड़क पार कर रहे युवक को इको वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र में तेज रफ्तार इको वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी इको चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के ग्राम सुरसाबांधा में बुधवार 5 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार इको वाहन ने सड़क पार कर रहे एक युवक की टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक कैलाश साहू पिता जगेश साहू (14 वर्ष) ग्राम चिंगरौद महासमुंद का रहने वाला था, जो 4 जनवरी को अपने रिश्तेदार के घर सुरसाबांधा आया हुआ था। 5 फरवरी को सुबह रिश्तेदार के साथ खेत की ओर घूमने गया था। सुबह करीब 11 बजे सभी घर लौट रहे थे। इस दौरान कैलाश सड़क पार कर रहा था, तभी इको वाहन क्र सीजी 23 जे 5185 ने अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: सड़क हादसे में युवक की मौत, खराब सड़क बना हादसे का कारण, जानिए पूरा मामला