झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि झोलाछाप डॉक्टरों ने बवासीर ठीक करने का दावा किया और गलत इलाज किया, जिससे मरीज की मौत हो गई। घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पेंड्रा गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम ध्रुव (40) को पाइल्स (बवासीर) की दिक्कत थी। अमलीपार के संजू राजपूत और ओडिशा बॉर्डर के बबलू टांडी ने उसके के बेटे से इलाज के लिए संपर्क किया। झोलाछाप डॉक्टरों ने 30,000 रुपये में बीमारी ठीक करने का दावा किया और ठेका ले लिया। परिवार वालों ने बताया कि डॉक्टर दो बार आए और इलाज किया। जब वे तीसरी बार आए, तो इलाज के बाद पुरुषोत्तम की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टर वहां से भाग निकले।
परिवार वाले पुरुषोत्तम को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि गलत सर्जरी की वजह से मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बबलू टांडी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी बबलू टांडी को 28 अक्टूबर 2025 को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t











