ओवरटेक के चक्कर में गई जान, पहले ट्रक से टकराई बाइक फिर कार ने दो युवकों को कुचला, एक युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बाइक ओवरटेक करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरअसल, बाइक सवार दो युवक पहले एक ट्रक से टकरा गए और फिर गिरते ही पीछे से आ रही एक कार ने दोनों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मगरलोड निवासी रितेश यादव (23) और विकास निर्मलकर (19) सोमवार को गंगरेल बांध घूमने गए थे। घर लौटते समय सेहराडबरी के पास एक शोरूम के सामने कार को ओवरटेक करते समय बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार गिर गए। इसी बीच पीछे से आ रही कार ने दोनों दोस्तों को कुचल दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।
दोनों को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद रितेश यादव को मृत घोषित कर दिया। घायल विकास निर्मलकर का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM