शराब पार्टी के दौरान विवाद में युवक की थी हत्या, पहचान छिपाने जला दिया शव, दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद पहचान छिपाने शव को जला दिया था। मामले में एक महीने बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी इलाके के तिफरा सब्जी मंडी रोड स्थित होटल ग्रैण्ड लोटस के पीछे झाड़ियों में 7 नवंबर को एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। जब शव मिला, तब उसकी पहचान बेहद मुश्किल थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। शव की पहचान करने पूरे प्रदेश में इश्तहार जारी किए। विभिन्न जिलों की गुमशुदगी रिपोर्ट से भी मिलान कराया गया।
शराब पीते समय विवाद में उतारा था मौत के घाट
इसी दौरान तकनीकी विश्लेषण में मिले एक मोबाइल नंबर ने मामले को नई दिशा दी। उस नंबर के जरिए परिजनों से संपर्क हुआ और शव की पहचान गोपाल कोल (26 वर्ष) निवासी सेमिया नेवारी थाना जुगैल जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पहचान के बाद पुलिस की जांच तेज हुई। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सिरगिट्टी, सिविल लाइन, सरकंडा, तारबाहर, एंटी क्राइन एंड साइबर यूनिट और सायबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई।
CCTV फुटेज, टावर लोकेशन, स्थानीय सूत्रों और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर दो संदिग्धों को चिह्नित किया गया। जांच में सामने आया कि घटना की रात मृतक गोपाल तिफरा सब्जी मंडी रोड किनारे बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान अरुण दास मानिकपुरी (30) और धनेश लोधी उर्फ राजू (34) भी वहां पहुंचे और तीनों के बीच शराब पार्टी शुरू हुई। नशे की हालत में धनेश और गोपाल के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर गोपाल की बुरी तरह पिटाई की और पत्थर से सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सबूत मिटाने शव को जलाया
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने पहचान न हो सके इसलिए शव और कपड़ों को झाड़ियों में ले जाकर आग लगा दी। अधजली हालत में शव मिलने से पुलिस को शुरुआती जांच में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हिरासत में लेने पर दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सब्जी मंडी के पास झाड़ियों में मिली अधजली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस











