प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की निर्मम हत्या: घर में अकेली युवती से मिलने पहुंचा प्रेमी, भाई ने देखा तो खोया आपा, कर दिया खौफनाक कांड

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। कुछ देर बाद लड़की भाई पहुंच गया और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के भाइयों और रिश्तेदारों ने मिलकर उसे पीट-पीटकर मार डाला। घटना दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक
जानकारी के अनुसार मृतक विक्की उर्फ धीरज सरोज (25 साल) का खुर्सीपार के रहने वाले सूरज की बहन के साथ अफेयर था। बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर की सुबह लड़की की मां बाहर गई हुई थी और उसका भाई सूरज भी घर पर नहीं था। विक्की ने लड़की को फोन किया और कहा कि वह उसके घर आ रहा है। लड़की ने मना किया, लेकिन विक्की जबरदस्ती घर पहुंच गया। कुछ देर बाद लड़की का भाई सूरज घर आया और उसने दोनों को साथ देख लिया।
मृतका के मां ने लगाया आरोप
गुस्से में सूरज ने दरवाजा बंद कर दिया और अपने मामा के बेटों को बुलाया। फिर सभी ने मिलकर विक्की को बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर मृतक की मां शोभा सरोज का आरोप है कि लड़की ने ही उसके बेटे को बुलाया था और उसी के उकसाने पर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचीं तो उनका बेटा खून से लथपथ पड़ा था।
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सूरज समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अभी भी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद का है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सूरज रायपुर में काम करता था और दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए भिलाई आया हुआ था। इसी दौरान यह घटना हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर मारा चाकू











