थप्पड़ का बदला लेने युवक पर गैंती से हमला, मौके पर मौत, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में मामूली बातों को लेकर हुए विवाद में एक ग्रामीण ने युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद ग्रामीण को युवक ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद ग्रामीण ने गुस्से में आकर गैंती से युवक पर हमला कर दिया। हमले से युवक खून से लथपथ हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पतरापाली में रहने वाला बुधुराम उरांव का बेटा दिलेश्वर उर्फ बोलो उरांव (30) सोमवार की शाम को घर से निकला और रात में वापस नहीं आया। सुबह दिलेश्वर के साथी राजू शर्मा और परमेश्वर सतनामी उसके घर पहुंचे और उसके पिता को जानकारी दी कि तीनों रात में करीब 11 बजे पतरापाली तालाब के पास शराब का सेवन करने के बाद पतरापाली तिराहा के पास बैठे थे।
बताया जा रहा है कि देर रात राम उरांव साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। जिसे दिलेश्वर ने नशे के हालत में रोका, तब उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दिलेश्वर ने राम उरांव को थप्पड़ मार दिया। इससे आक्रोशित होकर राम उरांव घर चला गया और अपने साथ गैंती लेकर वापस पहुंचकर गैंती से दिलेश्वर के सिर पर हमला कर दिया।
सुबह तक खून से लथपथ पड़ा रहा
इसके बाद राम उरांव उसके साथियों को भी मारने के लिए उनकी ओर आगे बढ़ा तो दोनों डर कर भाग गए। सुबह दिलेश्वर का पिता बुधुराम घटना स्थल पर पहुंचा तो दिलेश्वर का शव वहां पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद कोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई।
परिचित के घर छुपा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी राम उरांव वारदात के बाद अपने परिचित के घर छुपा हुआ था। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi