आरंग ब्रेकिंग : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, देखिये वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) – आरंग क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना आरंग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में दिव्या राइस मिल के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक नरेंद्र कुमार बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र बघेल बालोद जिला के ग्राम सुरेगांव का रहने वाला था, जो आरंग से रायपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वीडियो