अवैध रेत भंडारण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, चार लोगों ने अलग-अलग जगहों पर किया था भंडारण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, रेत माफियाओं ने रेत का अवैध उत्खनन कर गांव के बाहर डंप कर रखा था। इसकी सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंची और बड़ी मात्रा में भंडारित रेत को जब्त किया है। माफिया महानदी से रेत निकाल कर डंप कर रहे थे।
गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम कोलियारी (ल) के ग्रामीणों ने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत की थी। ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफियाओं द्वारा रेत का उत्खनन कर गांव के किनारे डंप कर रखे है और खुले आम इसका परिवहन किया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद गोबरा नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर ने मंगलवार को ग्राम कोलियारी लखना पहुंचकर 4 जगहों पर छापा मारा। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर रेत का भंडारण पाया, जिसे जब्त किया गया है। यह कार्रवाई राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।
60 ट्रैक्टर और 15 हाइवा रेत जब्त

तहसीलदार सृजन सोनकर ने बताया कि राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। चार जगहों पर छापा मारा गया था, जिसमें एक जगह 15 हाइवा के लगभग रेत किरण यादव, 15 ट्रैक्टर सोहन लाल देवांगन, 40 ट्रैक्टर दीपक देवांगन और 5 ट्रैक्टर अन्य व्यक्ति द्वारा भंडारण किया गया था। कुल 60 ट्रैक्टर और 15 हाइवा के लगभग रेत जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बता दें कि कोलियारी क्षेत्र में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण का खेल चल रहा है, जिसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने हाइवा रोककर प्रदर्शन भी किया था। ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।
ओवेररेट में बिक रहा रेत

बता दें कि क्षेत्र में रेत की उत्खनन, परिवहन एवं डंपिंग का खेल लगातार जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में रेत माफिया सड़क किनारे और निजी भूमि में रेत डंप कर रखे हैं। विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन कर रेत डंप भी कर रहे हैं। वर्तमान में नदी में पानी आने के बाद अवैध उत्खनन में कमी आई है, लेकिन माफियाओं द्वारा चोरी छीपे रेत निकालकर सप्लाई की जा रही है। वहीं डंप की गई रेत सप्लाई की कीमतें बढ़ाकर सप्लाई की जाती है। अभी एक ट्रैक्टर रेत की कीमत 2 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Hp8Ev58gX3t5ZVCqAQwd6U
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
Thanks For Your appreciation