चिलचिलाती गर्मी के बीच तीन दिन आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट, इन जिलों में बदलेगा मौसम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच फिर मौसम बदल रहा है। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन कुछ जगहों पर अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

27 अप्रैल को रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, धमतरी सहित कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है। अगले कुछ दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी स्थिति रहेगी। बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। शनिवार को 43.2 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ बिलासपुर सबसे गर्म रहा। वहीं रायपुर जिले में तापमान 43 डिग्री नापा गया।

गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत

शनिवार को दिन में गर्मी ने लोगों को परेशान किया लेकिन शाम होते तक मौसम में हल्का बदलाव हुआ और बादल छा गए। मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ के कारण प्रदेश में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। 

इस बारिश के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में आज बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है। हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

आज ही कर लें यह काम, नहीं तो कट सकती है आपकी बिजली, सब्सिडी भी नहीं मिलेगी, स्मार्ट मीटर से आनलाइन ही बिजली सप्लाई हो जाएगी बंद

Related Articles

Back to top button